झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जन आशीर्वाद यात्रा को रोकने के लिए रची गई साजिश, हेमंत सरकार पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा आरोप - केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार पर लगाया आरोप

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य की हेमंत सरकार पर उनके जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम में व्यवधान डालने का आरोप लगाया है. इसके अलावा केंद्र द्वारा लाये गए ओबीसी विधेयक में संशोधन को सही करार दिया है.

union minister annapurna devi allegation on state government regarding jan ashirwad yatra
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी

By

Published : Aug 20, 2021, 2:17 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 3:51 PM IST

गिरीडीह: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य की हेमंत सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. मंत्री ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जन आशीर्वाद यात्रा में विघ्न डालने का प्रयास किया है. यह भी कहा कि यात्रा में विघ्न डालने के उद्देश्य से उनके कार्यकर्ताओं को परेशान किया गया है.

ये भी पढ़ें-राज्यों से समन्वय बनाकर बेहतर शिक्षा देना प्राथमिकता: अन्नपूर्णा देवी

जन आशीर्वाद यात्रा देखकर घबराई हेमंत सरकार

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा को देखकर सरकार घबरा गई है. उन्होंने कहा कि यात्रा को जो समर्थन मिला है, वह बताने को काफी है कि राज्य सरकार से जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था से लेकर कोरोना में यह सरकार फेल रही है. राज्य के विकास के लिए हेमंत सरकार के पास किसी प्रकार का रोडमैप नहीं है. गिरिडीह के तिसरी के दो भाई की हत्या पर भी शिक्षा राज्य मंत्री ने प्रतिक्रिया दी. दोहरे हत्याकांड पर मंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर दोनों राज्यों के पदाधिकारी से बात हुई है.

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने क्या कहा
ओबीसी, बीमा विधेयक महत्वपूर्ण

लोकसभा सत्र में विपक्ष का अमर्यादित व्यवहार रहा. इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने लोकसभा व राज्यसभा में महत्वपूर्ण 20 विधेयक को पारित करवाया. इसमें ओबीसी विधेयक और बीमा विधेयक महत्वपूर्ण रहा है. यह विधेयक देशहित के लिए है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देशहित के बारे में सोचते हैं.

क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई से खत्म होगी ड्रॉपआउट की समस्या

मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से 11 भाषाओं में इंजीनियरिंग की पढ़ाई होगी. क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई से ड्रॉपआउट की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से 60 से 70 फीसदी कार्य हो चुका है. राज्य से समन्वय स्थापित कर एक प्लेटफार्म बनाया गया है. सभी का प्रयास है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कर हर वर्ग के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जा सके.

Last Updated : Aug 20, 2021, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details