गिरिडीह: जिले के देवरी थाना क्षेत्र के कैरीडीह के पास सड़क दुर्घटना घटी. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना मंगलवार की सुबह की है. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल, एसआई अजय घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल, पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
गिरिडीह में कार और बाइक के बीच टक्कर, दो लोगों की मौत - गिरिडीह में सड़क हादसा
गिरिडीह के देवरी थाना इलाके में बाइक और कार के बीच भिड़ंत हो गई. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
कार और बाइक के बीच टक्कर
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में वज्रपात से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, छत का प्लास्टर कराते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक बाइक और कार के बीच टक्कर हुई. इस घटना में बाइक सवार सहित दो लोगों की मौत हो गई लेकिन मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. बताया जा रहा है कि मृतकों में एक युवक भी शामिल हैं. इधर, इस घटना को लेकर लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार के कारण ही यह हादसा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है.