डुमरी, गिरीडीह: जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के हेठवार गांव सड़क दुर्घटना के बाद पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को धनबाद रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक, ब्रेजा और स्कार्पियो एक ही दिशा की ओर जा रही थी. ब्रेजा और स्कार्पियों के बीच बाइक थी. घटनास्थल पर एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ब्रेजा आगे जा रही एक ट्रक से टकरायी. इसी दौरान ब्रेजा के पीछे चल रही बाइक को पीछे चल रही स्कार्पियों ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में गोमो के लालोडीह निवासी परवेज अख्तर 40 वर्ष और उसकी मां सबिजन बीबी 60 वर्ष की मौके पर मौत हो गई.