गिरिडीह: पीरटांड़ थाना इलाके के दुबेडीह मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों में एक की पहचान खुखरा थाना इलाके के सहानाबाद निवासी 26 वर्षीय सुधन साव और इसी थाना इलाके के मिश्रीडीह निवासी गोलू विश्वकर्मा के रुप में की गई है.
दोनों की मौके पर मौत
बताया जाता है कि सुधन अपने दोस्त गोलू के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के ससुराल पीरटांड़ थाना इलाके के पालगंज आया था. यहां से वह बाइक पर सवार होकर जा रहा था कि बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरा गई. घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.