झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, मातम में पूरा गांव - गिरिडीह पुलिस

गिरिडीह पीरटांड़ थाना इलाके के दुबेडीह मोड़ के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

By

Published : Aug 3, 2019, 11:27 PM IST

गिरिडीह: पीरटांड़ थाना इलाके के दुबेडीह मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों में एक की पहचान खुखरा थाना इलाके के सहानाबाद निवासी 26 वर्षीय सुधन साव और इसी थाना इलाके के मिश्रीडीह निवासी गोलू विश्वकर्मा के रुप में की गई है.

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

दोनों की मौके पर मौत
बताया जाता है कि सुधन अपने दोस्त गोलू के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के ससुराल पीरटांड़ थाना इलाके के पालगंज आया था. यहां से वह बाइक पर सवार होकर जा रहा था कि बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरा गई. घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-5 अगस्त को JMM का आक्रोश मार्च, बेरोजगारी और राज्य सरकार की विफलता रहेगी मुद्दा

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि सुधन मुंबई में काम करता था. एक-डेढ़ माह पूर्व ही वह अपने घर आया था. इधर सूचना मिलने पर पीरटांड़ थाना से सहायक अवर निरीक्षक बुद्धदेव उरांव दलबल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details