गिरिडीह: शहर में ट्रक के धक्का से बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने सड़क पर जगह-जगह टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी संजय राणा और पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को काफी समझाया. जिसके बाद सड़क से लोगों की आवाजाही शुरू हुई.
इसे भी पढे़ं: गिरिडीह में दो बाइक की आमने-सामने से टक्कर, 1 की मौत
जानकारी के अनुसार पचम्बा थाना इलाके के गिरधर चौक निवासी 60 वर्षीय भोला यादव सड़क से गुजर रहे थे. इसी बीच (JH 10 BS/2246) ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में भोला गम्भीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने पचम्बा-गिरिडीह मार्ग को जाम कर दिया. लोग मुआवजा और ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
ट्रक जब्त, ड्राइवर फरार