गांडेय, गिरिडीह: राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजद नेता हत्याकांड संख्या 187/20 के एक आरोपी को पुलिस ने देवरी थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया है. जबकि वार्ड सदस्य जितेंद्र वर्मा से मारपीट करने और रंगदारी मांगने के मामले में बेंगाबाद थाना में दर्ज कांड संख्या 186/20 के एक आरोपी को पुलिस टीम ने मोतिलेदा से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और उनसे कड़ी पूछताछ जारी है.
RJD नेता हत्याकांड में बिहार-झारखंड के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी, पुलिस के हाथ लगी सफलता - राजद नेता कैलाश यादव की गिरिडीह में हत्या
गिरिडीह में राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. राजद नेता हत्याकांड में बिहार-झारखंड के अलग-अलग जगहों में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
एसआईटी गठन कर की जा रही कार्रवाई
एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. सदर एसडीपीओ कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस की टीम गिरिडीह जिला के विभिन्न स्थानों और धनबाद, बोकारो, देवघर सहित अन्य जिलों में अभियान चलाकर कुछ लोगों को पकड़ कर पूछताछ में जुटी हुई है. इस कड़ी में पुलिस टीम ने बगोदर सरिया अनुमंडल क्षेत्र में भी कई स्थानों पर छापेमारी करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस टीम झारखंड के अलावे बिहार के मुंगेर, जमुई के इलाकों में भी छापेमारी कर आरोपियों की धर पकड़ में लगी हुई है. पुलिस की एसआईटी टीम और टेक्निकल सेल की टीम जोर शोर से लगी हुई है.
ये भी पढ़ें-मंदिर के पास से मिले प्राचीन अवशेष, पुरातत्व विभाग से खुदाई की मांग
25 अगस्त की रात हुई थी घटना
राजद नेता कैलाश यादव की निर्मम हत्या मंगलवार की रात मोतिलेदा पंचायत के खेरोन स्थित उनके आवास जाने के दौरान कर दी गई थी. मुखिया सुखदेव राय के विरुद्ध वार्ड सदस्य जितेंद्र वर्मा और इंद्रलाल वर्मा के साथ बेंगाबाद थाना में शिकायत कर लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाकर बैठे अपराधियों ने कैलाश वर्मा और इंद्रलाल वर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया था. घटना के बाद अस्पताल ले जाने के दौरान राजद नेता कैलाश यादव की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-यूपी के सांसद साक्षी महाराज भेजे गए 14 दिन के क्वॉरेंटाइन, कहा- इस तरह से रोकना ठीक नहीं
जल्द होगी सभी हत्यारों की गिरफ्तारी: थाना प्रभारी
बेंगाबाद थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि पुलिस की अलग-अलग टीम अपना काम कर रही है. हत्याकांड में शामिल सभी हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि, उन्होंने हिरासत में लिए गए संदिग्धों के बारे में जानकारी देने से परहेज किया.