गिरिडीहःकोलडीहा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़ गये. दोनों पक्षों की तरफ से गाली गलौज, पथराव और मारपीट हुई. पथराव और मारपीट होने से अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी दलबल के साथ पहुंचे. इसके बाद मामला शांत हुआ. बताया जा रहा है कि इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट, पुलिस ने किया बल प्रयोग
मिली जानकारी के अनुसार लगभग 100 कट्ठा जमीन का एग्रीमेंट कुछ लोगों ने कराया है. इस जमीन की मापी हो रही थी. सरकारी अमीन के साथ पुलिस के जवान भी मौजूद थे. इसी दौरान जमीन पर मालिकाना हक बताने वाले लोगों ने विरोध किया. इस विरोध के बाद विवाद बढ़ा और पथराव शुरू हो गई.
एक पक्ष के सोहन भुइयां का कहना है कि जमीन उनकी खतियानी है और फर्जी हुकुमनामा बनाकर जमीन पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है. सोहन ने दीपक जायसवाल पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दीपक और उनके समर्थक जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. इसी उद्देश्य से सैकड़ों लोग लेकर आ गए और पथराव किया. वहीं दूसरे पक्ष के कम्पू यादव और दीपक जायसवाल ने कहा कि हमलोग नियम और कानून संगत काम कर रहे हैं. आज नापी हो रही थी और इस बीच पथराव कर दिया गया.