गिरिडीहःबेंगाबाद थाना क्षेत्र से दो नाबालिग बच्ची घर से गायब हो गई है. दोनों बच्ची चचेरी बहन हैं. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात खाना खाने के बाद दोनों बहनें सो गई थी. लेकिन बुधवार की सुबह कमरे में नहीं दिखी. इसके बाद काफी खोजबीन की. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. अब बेंगाबाद थाने में लिखित शिकायत करते हुए तलाश करने की गुहार लगाई है.
गिरिडीह में एक ही परिवार की दो नाबालिग बच्ची गायब, थाने में दर्ज करवाई शिकायत - गिरिडीह न्यूज
गिरिडीह से दो नाबालिग बच्ची गायब हो गई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात दोनों बच्ची खाना खाकर सोने चली गई. लेकिन बुधवार की सुबह दिखी नहीं. बच्ची के पिता ने बेंगाबाद थाने (Bengabad Police Station) में लिखित शिकायत की है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: माता-पिता के साथ घर में सोई थी 5 साल की मासूम, रहस्यमय ढंग हुई लापता
गायब युवती के पिता ने बेंगाबाद थाने में लिखित शिकायत की है, जिसमें दोनों बच्चियों को भगाने का संदेह व्यक्त किया है और गांव के रहने वाले दो युवकों पर आरोप लगाया है. बच्ची के पिता ने बताया कि जिस दिन से बच्ची गायब है, उसी दिन से दोनों युवक भी गांव में नहीं दिख रहे हैं. बेंगाबाद थाने की पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि बच्ची के पिता ने दो युवकों पर आशंका जाहिर किया है. इसके आलोक में जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.