गिरिडीह: जिले में बाइक चोरी कर खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की गई है. बरामद बाइक पर विधानसभा चुनाव को लेकर एक राजनीतिक दल का स्टीकर भी लगा है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सोमवार को गिरफ्तार दोनों बाइक चोर को नगर पुलिस ने अदालत में प्रस्तुत किया. जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारावास गिरिडीह भेज दिया गया.
जेल गए बाइक चोरों में गांडेय थाना क्षेत्र के गिरनियां के मुमताज उर्फ राजा और गांडेय थाना क्षेत्र के डोकीडीह के चरकु मियां शामिल हैं. इस संबंध में नगर थाना में सअनि अशोक पासवान के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमकी में कहा गया है कि अरगाघाट पुल के पास वे पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान दो व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर गांडेय की ओर से आ रहे थे लेकिन कुछ दुरी से पुलिस बल को देखकर दोनों अपनी बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे.
संदेह होने पर सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा कर दोनों को रोका गया और भागने का कारण पूछा जाने पर दोनों ने संतोष जनक जवाब नहीं दिया. पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम मुमताज उर्फ राजा और चरकु मियां बताया. बाइक का कागजात मांगने पर नहीं दिया. इन दोनों से सख्ती से पुछताछ किया गया तो बताए कि ये लोग बाइक चोरी कर उसका खरीद-बिक्री का कार्य करते हैं. वे लोग आज भी इस बाइक से गिरिडीह किसी जगह से बाइक चोरी कर ले जाने आए थे.
ये भी देखें-लोहरदगा में हिंसा का शिकार हुआ युवक, नीरज राम प्रजापति की रिम्स में हुई मौत
दर्ज प्राथमिकी में दोनों बाइक चोर मुमताज उर्फ राजा और चरकु मियां के अलावा देवघर जिले के मारगो मुंडा के बनसुनी के राजू खान उर्फ बाबु को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. राजू खान को मुमताज और चरकु मियां से पुछताछ में मिले जानकारी के आधार पर अभियुक्त बनाया गया है. दोनों ने पुलिस को बताया है कि इन दोनों के अलावा राजू खान भी इनके साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी कर खरीद-बिक्री का काम करता है. पूछताछ में बरामद बाइक के संबंध में इन दोनों ने पुलिस को बताया कि बाइक चोरी का है. बाइक में लगा नंबर गलत है. बाइक गिरिडीह शहर से चोरी किया गया है.