गिरिडीह: बगोदर प्रखंड क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों के लिए 2020 खुशी का वर्ष रहा. 26 महीने से अफगानिस्तान में अपहृत दो मजदूरों की सकुशल वापसी हुई है. वहीं, मलेशिया के जेल में 5 महीने से बंद एक ही गांव के तीन मजदूरों की भी वापसी हुई. इससे न सिर्फ प्रवासी मजदूरों बल्कि उसके परिजनों में भी उत्साह का माहौल है. वैसे कोरोना काल में इस साल प्रवासी मजदूरों को आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ा है. आर्थिक संकट से वे अब तक उबर नहीं पाए हैं. ऐसे में प्रवासी मजदूरों का पलायन भी जारी है.
घाघरा के प्रसादी महतो और माहुरी के हुलास महतो की 26 महीने बाद घर वापसी हुई है. बता दें कि झारखंड के 4 प्रवासी मजदूरों का अफगानिस्तान में 6 मई 2018 को अपहरण कर लिया गया था. इसमें टाटीझरिया का काली महतो और घाघरा का प्रकाश महतो भी शामिल था. इसमें दोनों की वापसी पूर्व में हुई थी जबकि 26 महीने बाद 29 अगस्त को हुलास और प्रसादी की वापसी हुई.