जमुआ, गिरिडीह: तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चियों की मौत हो गई. वहीं डूब रही तीसरी बच्ची को ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद बचा लिया है. ये घटना देवरी थाना क्षेत्र के नावाबांध गांव की है. सभी बच्चियां तालाब में नहाने गईं थीं, तभी यही घटना घटी.
नहाने के दौरान हादसा
घटना के बारे में बताया जाता है कि दीपावली पूजा के तहत सोमवार की अहले सुबह गांव में आठ से दस की संख्या में बच्चियां दरिद्र को बाहर करने की रस्म के बाद गांव स्थित तालाब में नहाने गयी थी. इसी क्रम में तीन छात्राएं तालाब में डूबने लगी. इस दौरान वहां मौजूद अन्य बच्चियों के शोर किए जाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद एक बच्ची को तालाब से निकाला गया.