झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में वज्रपात से दो की मौत, तीन झुलसे

गिरिडीह में बारिश के बीच आसमान से कहर बरपा है. आकाशीय बिजली के कारण दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग झुलस गए हैं.

two died due to lightning in giridih
two died due to lightning in giridih

By

Published : Jul 27, 2022, 10:50 PM IST

जमुआ, गिरिडीह: जिले के धनवार प्रखंड के अलग अलग स्थानों पर आसमानी बिजली गिरी है. यहां वज्रपात की इस घटना में दो किशोर की मौत हो गई. जबकि तीन झुलस गए. इस घटना के बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें:झारखंड में साल-दर साल बढ़ी वज्रपात में मरने वालों की संख्या, स्कूलों में तड़ित चालक न लगने से जान जोखिम में डालने को मजबूर बच्चे

गिरिडीह में आकाशीय बिजली गिरने की पहली घटना धनवार के गुंडरी गांव के मंझलीटांड की है. यहां मैदान में क्रिकेट खेलने के दौरान वज्रपात हुआ. इस घटना में रतन पांडेय के 14 वर्षीय बेटा प्रिंस कुमार की मौत हो गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन की.

वहीं, दूसरी घटना इसी धनवार थाना क्षेत्र के रतबाद गांव की है. यहां बारिश के दौरान वज्रपात हुई और एक किशोर की मौत हो गई. जबकि तीन झुलस गए. बताया जाता है कि रतबाद गांव के मैदान में गांव के ही सुभाष चाौधरी, अजीत यादव, सोनू चाौधरी, प्रिसं चौधरी और अरविंद चाौधरी खेल रहे थे. इसी दौरान बारिश होने लगी तो सभी लड़के बचने के लिए एक पेड़ के नीचे चले गए तभी वज्रपात हो गया. घटना में चारों लड़के झुलस गए. सभी को जिसमें चार धनवार रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में चिकित्सक ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details