गिरिडीह: पचंबा थाना इलाके के तेलोडीह में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे सगे भाई थे. मृतक शहजाद अंसारी का 7 वर्षीय साहिल अंसारी और 5 वर्षीय सोनू अंसारी है. घटना की सूचना पर पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
पैर फिसलने से पानी भरे गड्ढे में गिरा
बताया गया कि बुधवार की दोपहर लगभग 3 बजे शहजाद के तीन बेटे साहिल, सोनू और एक अन्य घर से कुछ दूरी पर गए थे. जहां पर तीनों बच्चे खेल रहे थे. वहीं पर एक गड्ढा था जिसमें पानी भरा हुआ था. खेलने के दौरान साहिल का पैर फिसल गया और वह गड्ढे में जा गिरा. भाई को गिरता देख दूसरा भाई सोनू भी गड्ढे में उतर गया और दोनों डूबने लगे. दोनों को डूबता देखा तीसरे भाई ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
ग्रामीणों ने शव निकाला
हल्ला सुनकर परिजनों के अलावा ग्रामीण पहुंचे और डूब चुके दोनों बच्चों को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला. बाद में दोनों को लेकर परिजन नर्सिंग होम पहुंचे जहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर मामले पर पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने कहा कि घटना दुखद है. मामले को लेकर परिजन ने पोस्टमार्टम करवाने को और न ही एफआईआर दर्ज करवाने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें-अंधविश्वास ने ली अधेड़ की जान, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या
दूसरी घटना
इधर, बिरनी थाना क्षेत्र के पड़रिया में तालाब में डूबने से 8 वर्षीय रोहित की मौत हो गई. बताया जाता है कि प्रकाश साव का 8 वर्षीय बेटा नहाने के लिए तालाब में गया था. वहीं गहरे पानी में जाने से वह डूब गया. तालाब में डूब रहे बच्चे को देख लोगों ने हल्ला किया. लोग पहुंचे और बच्चे को तालाब से निकाला गया. इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.