गिरिडीहः मंगलवार को तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि स्कूल से लौट रहे दोनों छात्र तालाब में स्नान करने चले गए. इसकी दौरान एक छात्र डूबने लगा तो दूसरा बचाने के लिए पहुंचा, लेकिन वह भी डूब गया. इस घटना में दोनों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों छात्र सगे भाई है और सियाटांड स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे.
गिरिडीह में तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत, बड़े भाई को बचाने में छोटा भी डूबा
गिरिडीह में तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई है. दोनों छात्र सगे भाई हैं. बताया जा रहा है कि दोनों भाई स्कूल से पढ़ाई करने के बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान तालाब में स्नान करने पहुंचे और यह घटना घट गई.
यह भी पढ़ेंःपंद्रह घंटे बाद तालाब में डूबे बच्चे का निकाला गया शव, घर में पसरा मातम
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भाई स्कूल से पढ़ाई करने के बाद घर लौटे थे. इसी दौरान घर नहीं जाने के बदले तालाब में स्नान करते पहुंच गए. बड़ा भाई अमित कुमार पहले नहाने तालाब में प्रवेश किया और बीच तालाब में पहुंच गया. इस दौरान अमित डूबने लगा तो बचाने के लिए छोटा भाई अंकित पहुंचा, लेकिन अंकित भी डूब गया. घटना की सूचना परिवार वालों को मिली तो चिखते-चिल्लाते तालाब के पास पहुंचे. दो बच्चे की मौत से घर में कोहराम मचा है और गांव में मातम पसरा है.