गिरिडीह: पचंबा थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मुहल्ला निवासी मनोज शर्मा के पुत्र अमन शर्मा हत्याकांड के मामले को लेकर शनिवार की देर शाम को पचंबा थाना पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा गया है. पकड़े गए संदिग्धों की निशानदेही पर पचंबा, बनियाडीह समेत कई जगहों पर छापा मारा गया है. जिन दो लोगों को पकड़ा गया है उनमें एक मनोज के घर के बगल में रहता है.
इधर, पुलिस अभी मामले पर कुछ बोल नहीं रही है, लेकिन जो सूत्र बता रहे हैं उसके अनुसार पकड़े गए संदिग्धों ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिससे पुलिस इस हत्याकांड उद्भेदन के नजदीक पहुंच चुकी है. बताया जाता है कि यह मामला भी प्रेम-प्रसंग में हत्या से जुड़ा हो सकता है.