झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तेज रफ्तार ने ली 3 लोगों की जान, परिजनों की चीत्कार से सहम गया पूरा इलाका - गिरिडीह में सड़क हादसा

गिरिडीह के देवरी में रविवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में तीन गोलों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि वाहन का इंतजार कर रहे दो लोगों को तेज रफ्तार बाइक ने सामने से आकर टक्कर मार दी और खुद पेड़ से जा टकराया. हादसे में पेड़ के नीचे खड़े दोनों शख्स के अलावा बाइक के पीछे बैठे एक युवक की भी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Three people died in road accident in Giridih, road accident in Giridih, news of Giridih Sadar Hospital गिरिडीह में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, गिरिडीह में सड़क हादसा, गिरिडीह सदर अस्पताल की खबरें
रोते बिलखते परिजन

By

Published : Aug 9, 2020, 5:01 PM IST

जमुआ, गिरिडीह: चतरो-खिजुरी मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ स्थित अस्पताल के पास हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना रविवार की दोपहर लगभग ढाई बजे की है. मृतको में देवरी थाना क्षेत्र के गरहाटांड़ गांव के मोहम्मद अंसारी, भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के पंदनाडीह गांव के जीतन ठाकुर और तिसरी थाना क्षेत्र के दुलियाकरम गांव के गुलाब ठाकुर शामिल हैं.

देखें पूरी खबर

तीन की मौत

जानकारी में मुताबिक, भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के पंदनाडीह गांव के जीतन ठाकुर अस्पताल में भर्ती अपनी बेटी और उसके बच्चे को देखने अपने रिश्तेदार के साथ बेलाटांड़ अस्पताल आया था. अस्पताल में बेटी और उसके बच्चे को देखने के बाद जीतन दोनों अस्पताल के सामने पेड़ के नीचे खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान खरियोडीह की ओर से तेज गति रफ्तार बाइक के चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसने दोनों को धक्का मारते हुए पेड़ में जा टकराया.

ये भी पढ़ें-देवघरः सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा, दम घुटने से 6 लोगों की मौत

बाइक चालक फरार

इस घटना में सड़क किनारे खड़े जीतन ठाकुर, गुलाब ठाकुर और बाइक के पीछे बैठे मोहम्मद अंसारी नाम के शख्स की मौके पर मौत हो गई. वहीं, बाइक चालक युवक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया. इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details