झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीहः अनियंत्रित कार टकरायी पेड़ से, दो अधिवक्ता समेत तीन घायल - गिरिडीह में सड़क हादसा

गिरिडीह के बेलाटांड़ के समीप हुआ सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों में दो अधिवक्ता और एक अधिवक्ता क्लर्क शामिल है. सभी रांची के रहनेवाले हैं.

Three injured in road accident in Giridih
Three injured in road accident in Giridih

By

Published : Oct 9, 2020, 10:17 PM IST

गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के बेलाटांड़ ( बदडीहा) के समीप हुए सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं. दो को गंभीर चोट लगी है जिन्हें मुफस्सिल पुलिस ने सदर अस्पताल में पहुंचाया है. सदर अस्पताल से घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. यह घटना शुक्रवार की शाम की है.

ये भी पढ़ें-झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में घोर लापरवाही, पानी के लिए तड़पकर कोरोना मरीज की मौत, अस्पताल प्रबंधन बेखबर

जानकारी के अनुसार कार पर सवार होकर रांची हाई कोर्ट के अधिवक्ता समेत पांच लोग रांची से देवघर जा रहे थे. गिरिडीह डुमरी पथ पर खाखो नदी पुल से ठीक पहले अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार मोड़ पर स्थित पेड़ से जा टकरायी. इस घटना में घायल हुए अधिवक्ता का लिपिक शंभू रवानी ने बताया कि उनके अलावा घायल हुए लोगों में रांची हाई कोर्ट के अधिवक्ता मनोज कुमार शाह और अधिवक्ता लखन प्रसाद राय हैं. दोनों अधिवक्ता को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details