झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में नहीं थम रही मौत की रफ्तार, सड़क हादसे में तीन की मौत - गिरिडीह में सड़क हादसा

गिरिडीह में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. जिले में शनिवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

Three died in road accident
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 25, 2020, 11:39 PM IST

गिरिडीह: गिरिडीह के गावां थाना इलाके में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना में बताया गया कि जिले के बलहरा-पटना पथ पर जमडार पंचायत के पास एक ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद डाला, जबकि दूसरी घटना में ट्रैक्टर से गिरने से एक शख्स की मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

गावां प्रखंड के बादीडीह पंचायत के भागलपुर निवासी बबलू यादव (30 वर्ष) धनवार से अपनी 10 वर्षीय भांजी अंशु कुमारी का इलाज करवाकर अपनी बहन प्रमिला देवी (40 वर्ष) के साथ अपने बाइक से वापस लौट रहा थे. उसी दौरान जमडार के जमुआ के पास विपरीत दिशा से आ रही 709 ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

वहीं बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क से किनारे लगभग 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा. घटनास्थल पर ही भाई बबलू यादव और बहन प्रमिला देवी की मौत हो गई. जबकि भांजी अंशु कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए परिजन बाहर ले गए हैं. हालांकि घायल अंशु की भी हालत नाजुक बताई जा रही है.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन को धोड़थम्भा पुलिस ने पकड़ा घटना को अंजाम देकर ट्रक का ड्राइवर वाहन को तेजी से लेकर भागने लगा. इस दौरान भी कई लोग दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचे. बाद में ग्रामीणों की सूचना पर भाग रहे ट्रक को बलहारा में जमडार मुखिया प्रतिनिधि बलराम मुर्मू ने वाहन को पकड़ कर घोड़थम्भा पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पर धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी ली. साथ ही पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि नियामानुसार मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-सड़क हादसे में दो छात्रों की मौके पर मौत, तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

इधर, गावां थाना इलाके के मंझने निवासी कर्मा रजवार की मौत ट्रैक्टर से गिरने के कारण बताई जा रही है. बताया जाता है कि वह ईंट लदे ट्रैक्टर के ऊपर बैठकर जा रहा था तभी उतरने के क्रम में ट्रैक्टर के डाले में उसका पैर फंस गया और वह मुंह के बल सड़क पर जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details