गिरिडीह: नगर निगम में एलईडी लाइट का टेंडर डालने आए एक युवक को न सिर्फ जान से मारने की धमकी दी गई, बल्कि टेंडर का पेपर छीन लिया गया. इस मामले को लेकर भाजपा नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ रंगदारी करने और टेंडर का पेपर छीन लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
प्राथमिकी दर्ज
प्राथमिकी धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी रविकांत कुमार ने दर्ज कराई है. प्राथमिकी में रविकांत ने कहा है कि शुक्रवार को वह अपने एक साथी झरिया के अनिल कुमार के साथ गिरिडीह नगर निगम कार्यालय में आरके ट्रेडर्स धनबाद की तरफ से एलईडी लाइट लगाने के टेंडर में भाग लेने आया था. वह जब टेंडर पेपर जमा करने जाने लगा तो नगर निगम के अंदर उसे युवक ने रोका.
जान से मारने की धमकी
वहीं, वो युवक कार से उतरा और कहा कि टेंडर डालोगे तो मारकर बोरे में डाल दिया जाएगा. धमकी देने वाले युवक ने यह भी कहा कि उनलोगों ने टेंडर डाला है. तुम लोग मत डालो. बाद में ट्रेडर्स के मालिक को सूचना दी गई और पुलिस पहुंची.