झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोयला तस्करों का बढ़ा दुस्साहस, सीसीएल सुरक्षा विभाग के ASSI को दी जान से मारने की धमकी

गिरिडीह में कोयला तस्करों ने दुस्साहस दिखाते हुए सीसीएल के सुरक्षा विभाग के एक पदाधिकारी को जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

threatened to ASSI of CCL security department in giridih, News of ccl giridih colliery, News of Giridih Mufassil Police Station, गिरिडीह में सीसीएल सुरक्षा विभाग के एएसएसआई को धमकी, सीसीएल गिरिडीह कोलियरी की खबरें, गिरिडीह मुफस्सिल थाना की खबरें
एएसएसआई ओमप्रकाश दास

By

Published : Sep 24, 2020, 12:11 AM IST

गिरिडीह: सीसीएल गिरिडीह कोलियरी सुरक्षा विभाग के एएसएसआई ओमप्रकाश दास को जान से मारने की धमकी मिली है. दास को कोयला तस्कर स्व जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला सिंह जैसा ही हाल करने की चेतावनी दी गई है. इसे लेकर ओमप्रकाश ने पुलिस से शिकायत की है. हालांकि, मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि उन्हें इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर तफ्तीश कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एएसएसआई ओमप्रकाश दास

प्राथमिकी दर्ज

ओमप्रकाश दास ने कहा है कि इन दिनों सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र में कोयला का अवैध कारोबार में काफी हद तक लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है. 16 सितंबर को महतोडीह पिकेट और सीसीएल सुरक्षा विभाग कबरीबाद माइंस के अगल-बगल संचालित अवैध कोयला खदानों में छापेमारी की थी और लगभग 15 टन अवैध कोयला बरामद किया गया था. इस मामले में छह संचालकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें-बोकारो में छात्रों को बाइक और साइकिल वितरित, शिक्षा मंत्री ने किया मेधावी छात्रों का सम्मान

जान से मारने की दी धमकी

ओमप्रकाश ने कहा है कि मंगलवार की शाम एक तस्कर अपने चार-पांच साथियों के साथ कबरीबाद माइंस स्थित कोल डिपो के पास उनकी गाड़ी रोक दिया और जान से मारने की धमकी दी. 23 सितंबर को फोन कर फिर से धमकी दी और कहा कि उसके खिलाफ की गई प्राथमिकी वापस ले, नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को हाई कोर्ट ने किया है रद्द, सीएम ने कहा- सरकार सुप्रीम कोर्ट में देगी चुनौती



अवैध खंता संचालकों के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर
दूसरी ओर कोयला के अवैध खंता संचालकों के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर किया गया है. यह दोनों एफआईआर सीसीएल सुरक्षा विभाग के एएसएसआई पद पर पदस्थापित ओमप्रकाश दास के लिखित शिकायत पर दर्ज की गई है. प्राथमिकी कबरीबाद माइंस और ओपेन कास्ट माइंस सती घाट के अगल-बगल संचालित अवैध कोयला खंता से संबंधित है. एक प्राथमिकी में छह और दूसरे प्राथमिकी में नौ खंता संचालकों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बुधवार को प्राथमिकी की पुष्टि की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details