गिरिडीह: इस वैश्विक महामारी में लोगों की परेशानी खासकर गरीबों की तकलीफ को देखकर किन्नर समाज के लोग भी आगे आए हैं. गिरिडीह में किन्नर समाज की अश्विनी अंबेडकर भी लोगों की मदद के लिए सामने आई हैं. अश्विनी अपने साथियों के साथ मिलकर गरीबों को अनाज दे रही है.
गिरिडीह में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया किन्नर समाज, गरीबों के बीच बांटा अनाज - third gender society helping poor
कोरोना महामारी के दौरान कई वर्ग के लोग आगे आकर गरीबों की मदद कर रहे हैं. गिरिडीह में किन्नर समाज के लोग भी अनाज बांट रहे हैं.
अश्विनी का कहना है कि लॉकडाउन में गरीबों की हालत बहुत खराब है. गरीब खासकर दिहाड़ी मजदूरों के पास न काम है और न ही तीनों वक्त का भोजन. ऐसे में वह अपने साथियों के साथ मिलकर अनाज बांट रही हैं. उसके पास जो भी सामर्थ्य है, वह उतनी सेवा करेंगी. उन्होंने बताया कि इस कार्य में कई महिलाओं ने भी उसका सहयोग किया है. अश्विनी के इस कार्य में पप्पू दास, कविता देवी, पार्वती देवी, भेड़िया देवी भी पूरा सहयोग कर रही हैं. इनका भी कहना है कि मानव की सेवा से बढ़कर कुछ भी काम नहीं है.