गिरिडीहः मुफस्सिल पुलिस ने शहर और आस-पास के इलाकों में चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा गया है. साथ ही गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार आरोपियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशुनपुर के खूबलाल मंडल और नगर थाना क्षेत्र के झोपड़पट्टी ऑफिसर्स कॉलोनी के पीछे के छोटू पंडित एवं बीगन पंडित उर्फ राजेश पंडित शामिल है. जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. इस मामले की जानकारी प्रशिक्षु आईपीएस सह मुफस्सिल थाना प्रभारी मुकेश कुमार लुणायत और पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर ने शनिवार को मुफस्सिल थाना में पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी. प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने कई चोरी की वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. इसके साथ ही अपने साथियों के नाम भी बताए हैं.
क्या-क्या हुआ बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर 4 हजार रूपए नकद, सोने के तीन लॉकेट वाला मोती का माला, तीन पीस चांदी का पायल, दो पीस मोबाइल, कांसा का दो थाली और दो कटोरा, सोने का चार पीस चुड़ी एवं सोने का चार पीस नथिया बरामद किया है.
25 दिनों पूर्व की थी चोरी
इन चोरों की गिरफ्तारी से 25 दिन पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटेलनगर में श्रीनाथ राय के घर हुए चोरी के वारदात का उद्भेदन हो गया है. इस गिरोह के उदभेदन के लिए टीम का गठन किया गया और टीम में सअनि प्रवीण कुमार, संजय कुमार, जितेंद्र सिंह एवं हेमा कुमारी को शामिल किया गया. टीम द्वारा ताबड़तोड़ छापामारी कर तीनों को धर दबोचा.