झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार - पकड़ाया चोर गिरोह

गिरिडीह पुलिस ने घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा किया है. वहीं दूसरी तरफ चोरों ने एक घर में रखे सामानों पर हाथ साफ कर दिया.

Thief gang arrested in giridh
पकड़ाया चोर गिरोह

By

Published : Apr 26, 2020, 11:31 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 3:03 PM IST

गिरिडीहः मुफस्सिल पुलिस ने शहर और आस-पास के इलाकों में चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा गया है. साथ ही गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

देखें पूरी खबर

गिरफ्तार आरोपियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशुनपुर के खूबलाल मंडल और नगर थाना क्षेत्र के झोपड़पट्टी ऑफिसर्स कॉलोनी के पीछे के छोटू पंडित एवं बीगन पंडित उर्फ राजेश पंडित शामिल है. जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. इस मामले की जानकारी प्रशिक्षु आईपीएस सह मुफस्सिल थाना प्रभारी मुकेश कुमार लुणायत और पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर ने शनिवार को मुफस्सिल थाना में पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी. प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने कई चोरी की वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. इसके साथ ही अपने साथियों के नाम भी बताए हैं.

क्या-क्या हुआ बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर 4 हजार रूपए नकद, सोने के तीन लॉकेट वाला मोती का माला, तीन पीस चांदी का पायल, दो पीस मोबाइल, कांसा का दो थाली और दो कटोरा, सोने का चार पीस चुड़ी एवं सोने का चार पीस नथिया बरामद किया है.

25 दिनों पूर्व की थी चोरी
इन चोरों की गिरफ्तारी से 25 दिन पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटेलनगर में श्रीनाथ राय के घर हुए चोरी के वारदात का उद्भेदन हो गया है. इस गिरोह के उदभेदन के लिए टीम का गठन किया गया और टीम में सअनि प्रवीण कुमार, संजय कुमार, जितेंद्र सिंह एवं हेमा कुमारी को शामिल किया गया. टीम द्वारा ताबड़तोड़ छापामारी कर तीनों को धर दबोचा.

ये भी पढ़ें-रांची के हिंदपीढ़ी के बाद कांटाटोली में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, पिता का श्राद्धकर्म कर बंगाल से लौटा था युवक

कृष्णा नगर में बंद घर से हजारों की चोरी
एक तरफ पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा किया गया तो दूसरी ओर पचंबा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में अज्ञात चोरों द्वारा बंद घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया. चोरी 22 अप्रैल से 24 अप्रैल के रात हुई है. चोरों ने 21 हजार रूपए नकद, एलईडी, जेवरात समेत हजारों रूपए के संपत्ति की चोरी हुई है. यह चोरी जमुआ थाना क्षेत्र के रांगामाटी निवासी लखन प्रसाद के कृष्णा नगर स्थित किराए के मकान में हुई है.

घटना की जानकारी पचंबा पुलिस को दी गयी है. लखन प्रसाद ने बताया कि वे अपने बच्चों व परिवार के साथ कृष्णा नगर में रहते हैं. बच्चों की छुट्टी होने से परिवार और बच्चे गावं में है. वे अकेला यहां रह रहे थे, इसी बीच राशन खत्म होने के कारण वे भी 22 अप्रैल को गांव चले गए. जब गुरूवार की सुबह आठ बजे वापस गिरिडीह अपने किराए के मकान में लौटे तो मेन गेट में ताला लगा हुआ था. जब वे ताला खोलकर अंदर गए तो देखा कि कमरे का ताला टुटा हुआ है. साथ ही बगल के कमरे का ग्रील भी तोड़ दिया गया है. अंदर कमरे में जाने पर देखा कि दिवान में रखा सभी सामान बिखरा पड़ा है. उनका कहना है कि आए दिन कृष्णा नगर में इसी तरह की चोरी की घटना होती रहती है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details