गिरिडीह: जिले में एक मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. जहां चोरी करने आए एक युवक को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई की है. ग्रामीणों की पिटाई से घायल युवक की बाद में मौत हो गई है. बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको गांव में घटना के बाद पुलिस परिवार के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ेंःMob Lynching: बैल चोरी करने आए युवक को मिली मौत, भीड़ ने चोर पर निकाला गुस्सा
ईटीवी भारत के पास युवक की पिटाई का वीडियो है. जिसमें युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. ग्रामीणों के द्वारा यह कहकर उसकी पिटाई की जा रही है वह बैल चुराने आया था. हालांकि वीडीओ में युवक के द्वारा घर में चोरी करने आने की बात कही गई है. पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मामले को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.
घटना बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको गांव की है. युवक की मौत की पुष्टि थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने की है. एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि छानबीन में जानकारी मिली है कि खेतको गांव के दशरथ महतो के एक घर में गुरुवार को देर रात्रि में चोरी की नीयत से तीन व्यक्ति घुसे थे. हो- हल्ला होने पर ग्रामीणों ने एक युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया. जबकि दो युवक भाग निकले. शुक्रवार को सुबह पौने आठ बजे पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस को छानबीन में प्रथम दृष्टया प्रतीत हुआ कि उसकी पिटाई की गई थी. समुचित इलाज के लिए उसे सीएचसी लाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर बताया जाता है कि ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक की जमकर धुनाई की और फिर सुबह में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच युवक को इलाज के लिए बगोदर सीएचसी लाया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.