बगोदर, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर एक बाइक और एक बोलेरो की चोरी कर ली गई है. दोनों मामले की जानकारी बगोदर पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बोलेरो चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
बगोदर: 24 घंटे में एक बाइक और एक बोलेरो की चोरी, पुलिस जांच में जुटी - giridih police
गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर एक बाइक और एक बोलेरो की चोरी कर ली गई है. दोनों मामले की जानकारी बगोदर पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
सीसीटीवी फूटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने की जुगत पुलिस भीड़ा रही है. बताया जाता है कि तारानारी निवासी प्राईवेट स्कूल के शिक्षक दिनेश महतो के बाइक की चोरी शुक्रवार को दोपहर में औंरा बाजार से कर ली गई. इसके बाद शनिवार को दिन के 11 बजे बगोदर बाजार से एक बोलेरो की चोरी कर ली गई. चोरी की गई बोलेरो बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चेडरा निवासी सुशील महतो की थी.
ये भी पढे़ं:कांग्रेस ने की 5 मंत्री पद और अहम विभाग की मांग, इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी!
बताया जाता है कि बगोदर बाजार अंतर्गत जीटी रोड स्टेट बैंक के सामने बोलेरो संख्या (जेएच01एएन5651) खडा कर वे बैंक गये थे. जब बैंक से बाहर लौटे तब तक बोलेरो गायब था. इसकी सूचना तुरंत बगोदर पुलिस को दी गई. सूचना मिलते हो बगोदर पुलिस ने बोलेरो बरामदगी को लेकर खोजबीन शुरू कर दी है.