झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: जमीन विवाद में मारपीट, बीएसएफ जवान समेत दस घायल - गिरिडीह में जमीन विवाद में घायल

गिरिडीह में जमीन विवाद में हर दिन मारपीट हो रही है. इस बार मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई मारपीट में 10 लोग घायल हो गए हैं. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने मारपीट के इस घटना की पुष्टि की है.

Ten people injured in land dispute in Giridih
गिरिडीह में जमीन विवाद में मारपीट

By

Published : Jul 19, 2020, 10:30 PM IST

गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुजियाडीह में रविवार को जमीन विवाद के पुराने मामले को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट में दोनों पक्षों के दस लोग घायल हो गए. घायलों में एक पक्ष के बसंत विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, रघुनाथ विश्वकर्मा, विकास आनंद और विशाल विश्वकर्मा शामिल हैं.

दुसरे पक्ष से सुखदेव तुरी, मंजू देवी, सुरेंद्र तुरी और राजेंद्र तुरी जख्मी हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घायलों में बीएसएफ जवान विकास आनंद को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने मारपीट की इस घटना की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई लोगों बना चुके हैं शिकार

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दुसरे के विरूद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. एक पक्ष से गुजियाडीह के अर्जुन तुरी की पत्नी मुद्रिका देवी ने आवेदन दिया है. जिसमें बसंत विश्वकर्मा, विनोद बढ़ाई, विकास शर्मा, विशाल शर्मा और रघुनाथ विश्वकर्मा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

इसी प्रकार दूसरे पक्ष से डेविड विश्वकर्मा पिता बुद्घदेव विश्वकर्मा ने आवेदन दिया है. जिसमें बंगाली तुरी, लेढ़वा तुरी, भीम तुरी, कमल तुरी, जीवलाल तुरी, सुखदेव तुरी, नरेश तुरी, छोटु तुरी, सागर तुरी, सरयु तुरी, मांझी तुरी, डुमर तुरी और बंगाली तुरी के बड़ा बेटा को अभियुक्त बनाया गया है. बता दें कि जमीन को लेकर इनका विवाद पुराना है. रविवार को इसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details