गिरिडीहः कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है. इसे लेकर क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है. टीम कितनी तैयार है इसका मॉक ड्रिल कुछ इस तरह किया गया. पूरी कार्रवाई ऐसे की गई कि कई लोगों को मामला समझने में वक्त लग गया.
जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर पालमो गांव का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस खबर के बाद जिलास्तरीय क्विक रिस्पांस टीम हरकत में आ गयी. डीसी के साथ एसपी भी पहुंचे, सेनिटाइजर से भरा दमकल का वाहन भी आ पहुंचा. पूरी व्यवस्था के साथ टीम पालमो पहुंची और तीन किमी रेडियस में कर्फ्यू लगाते हुए मरीज के घर को सील कर दिया. गांव को सेनिटाइज किया गया तो हाथ में माइक लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा के साथ एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने लोगों को सुरक्षित रहने के टिप्स दिए. यही सुझाव बचाव टीम को भी दिया गया. कुछ इसी अंदाज में मंगलवार की दोपहर गिरिडीह जिला प्रशासन ने कोरोना के इमरजेंसी हालात से निपटने के लिए की गयी तैयारी का मॉक ड्रिल किया.
अधिकारियों-कर्मियों को अचानक दी गयी सूचना