गिरिडीह: सीसीएल गिरिडीह कोलियरी (Giridih Colliery) पर दिन प्रतिदिन संकट के बादल मंडरा रहे हैं. गुरुवार को टाटा हिटाची मशीन को गिरिडीह से ढोरी के अमलो में शिफ्ट कर दिया गया है. मशीन शिफ्ट होने से कोयलांचल के लोग चिंतित हैं. लोगों को यह डर सता रहा है कि कहीं आनेवाले दिनों में गिरिडीह कोलियरी बंद न हो जाए.
इसे भी पढे़ं: गिरिडीह कोलियरी पर बंदी की तलवार, मशीन उठाने की सूचना पर JMM ने किया कार्यालय का घेराव
गिरिडीह परियोजना में दो माइंस है. कबरीबाद माइंस तीन वर्ष से बंद पड़ा है. जबकि 31 दिसम्बर को ओपेनकास्ट माइंस के सीटीओ की अवधि समाप्त हो जाएगी. ऐसे में 1 जनवरी से यहां से भी उत्पादन बंद हो जाएगा. बताया जाता है कि सीटीओ को लेकर अभी तक जो भी प्रयास किया गया है वह असफल साबित हुआ है. हालांकि स्थानीय सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक सुदिव्य कुमार का यह दावा है कि 31 दिसम्बर से पहले सीटीओ मिल जाएगा. लेकिन फिलहाल यह असंभव दिख रहा है.
सीटीओ मिलते ही वापस आएगी मशीन: पीओ