झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

महिला की संदिग्ध मौत, ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप - दहेज हत्या

अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के रासनजोरी गांव के राणा टोला में एक कुएं से महिला का शव बरामद किया गया है. बता दें कि महिला के परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Giridih police, woman killed in Giridih, suspicious death of woman, dowry death, गिरिडीह पुलिस, गिरिडीह में महिला की मौत, महिला की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या
महिला का शव और ग्रामीण

By

Published : Jan 15, 2020, 8:48 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के रासनजोरी गांव के राणा टोला में एक कुएं से महिला का शव बरामद किया गया है. महिला का नाम अंजली देवी बताया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

दहेज हत्या का आरोप
वहीं, घटना की सूचना पाकर अहिल्यापुर थाना प्रभारी दीपक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. महिला के परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

रात को ही निकली थी घर से
महिला के ससुरालवालों के अनुसार, अंजली देवी बीती रात को फोन पर बात करते हुए शौच के लिए निकली थी, लेकिन दोबारा घर वापस नहीं लौटी. काफी देर बीत जाने के बाद भी जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें-जल्द चुने जाएंगे झारखंड में एक और मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, हो रहा है युवा सदन का आयोजन

पुलिस कर रही जांच
इसी बीच कुछ समय बाद अंजली के कुएं में डूबने की बात सामने आयी. हो-हल्ला पर स्थानीय लोग जुटे और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. जांच के बाद ही हत्या या आत्महत्या से पर्दा उठेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details