गिरिडीहःनगर थाना क्षेत्र के कुटिया गली में विवाहिता पूजा कुमारी का शव फंदे से लटका मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद विवाहिता के मायके वाले घटनास्थल पहुंचे और विवाहिता के पति को जमकर पिटाई कर दी. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया. पुलिस ने बताया कि विवाहिता के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ेंःविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया पति पर हत्या का आरोप
बताया जाता है कि रविवार की देर शाम को पूजा का शव उसके ससुराल के एक कमरे में फंदे से लटक रहा था. ससुराल के लोग इसे आत्महत्या बता रहे हैं. इस घटना की सूचना मिलने पर पूजा के मायके के लोग बेंगाबाद से शहर पहुंचे और उस कमरे में गए, जहां पूजा का फंदे से लटक रहा था. शव को देखते ही मायके वाले आग बबूला हो गए.
मायके वालों ने देखा कि पूजा के शरीर पर चोट के निशान हैं. इसके बाद मायके वालों ने हंगामा शुरू किया और पति की धुनाई भी कर दी. मायके वालों ने बताया कि एक वर्ष पहले ही पूजा की शादी पंकज से हुई थी. शादी के बाद से ही पूजा प्रताड़ित हो रही थी. उन्होंने कहा कि पूजा की हत्या की गई हैं. वहीं, पुलिस ने बताया कि मामला संदिग्ध हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है. पूजा के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.