झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

होमगार्ड की संदिग्ध हालात में मौत का मामला: ग्रामीणों में आक्रोश, रातभर जांच करती रही पुलिस - ग्रामीणों में आक्रोश

गिरिडीह में सीसीएल कोलियरी के ओपेनकास्ट में प्रतिनियुक्त होमगार्ड की घायलावस्था में मौत के बाद परिजन के साथ ग्रामीण आक्रोशित हैं. परिजनों ने ओपेनकास्ट में हंगामा भी किया हालांकि पुलिस के समझाने के बाद शांत हुए.

suspected death of home guard in giridih
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी

By

Published : Sep 17, 2020, 10:27 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:11 PM IST

गिरिडीहः सीसीएल कोलियरी के ओपेनकास्ट माइंस में प्रतिनियुक्त होमगार्ड पंचानंद महतो ( 50 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद से परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण गुस्से में हैं. ग्रामीण इसे हादसा मानने को तैयार नहीं है. इस मामले को लेकर लोगों ने बुधवार की रात को ओपेनकास्ट में हंगामा भी किया. मृतक के साथ काम करने वाले एक गार्ड पर भी नाराजगी जाहिर की. परिजनों ने साफ कहा कि पंचानंद की हत्या हुई है. ऐसे में सीसीएल को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और मृतक के परिजनों को मुआवजा भी मिलना चाहिए. वहीं इस घटना में शामिल लोगों की पहचान करते हुए कार्यवाई की भी मांग की गयी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ेंःचाईबासा: नक्सलियों ने सरकार की नई शिक्षा नीति का किया विरोध, लगाया बैनर

एसडीपीओ के समझाने पर शांत हुए ग्रामीण
इधर ग्रामीणों द्वारा हंगामा किये जाने की सूचना पर एसडीपीओ कुमार गौरव भी सदर अस्पताल पहुंचे. एसडीपीओ और थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने मौके पर मौजूद लोगों को समझाया. कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जायेगी.

साथी गार्ड ने क्या कहा
इस दौरान पंचानंद के साथ ओपेनकास्ट में प्रतिनियुक्त होमगार्ड रेवत यादव ने बताया कि बुधवार की शाम वह और उसके साथ होमगार्ड सोमर महतो, सिकंदर गिरी, रज्जाक ओपेनकास्ट वर्कशॉप के समीप स्थित बरगद के पेड़ पर चबूतरा पर बैठे थे. तभी कुछ बाहरी लोग (संभवतः कोयला चोर) भागते हुए पहुंचे और कहा कि माइंस में पंचानंद घायल हो गया है. वे लोग जब माइंस पहुंचे तो देखा कि पंचानंद बुरी तरह घायल है. ऐसे में उनलोगों ने घायल को उसके घर पहुंचाया. अब पंचानंद की मौत कैसे हुई यह उन्हें नहीं पता.

परिजनों का आरोप
इस मामले में मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीण, गार्डों की बातों पर विस्वास नहीं कर रहे थे. परिजनों का साफ कहना है कि पंचानंद की हत्या हुई है और इसमें कोयला चोरी करने और करवाने वाले का भी हाथ है. परिजनों ने मुआवजा की मांग की है. कुशवाहा समाज ने भी मुआवजा की मांग रखी है.

माइंस पहुंच कर हुई जांच
बुधवार की मध्य रात में एसडीपीओ और थाना प्रभारी माइंस भी पहुंचे. यहां पर पूछताछ के लिए पकड़े गए होमगार्ड रेवत महतो को भी बुलाया गया. उस स्थान पर भी पुलिस अधिकारी पहुंचे जहां पर पंचानंद घायल पड़ा हुआ था. यहां से एक जूता भी बरामद किया गया है. जिस स्थान पर पंचानंद घायल मिला था, वहां इलीगल माइंस भी मिला है. एसडीपीओ ने पूरे मामले की जांच की और कहा कि पूरे मामले का खुलासा जल्द ही होगा. इधर सीसीएल ओपेनकास्ट के हाजिरी बाबू और सुरक्षा इंस्पेक्टर ओमप्रकाश दास ने कहा कि पंचानंद की डयूटी रात्रि पाली में थी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details