गिरिडीहः मुफस्सिल थाना इलाके के बनियाडीह में भू-धंसान की घटना घटी है. यह घटना सीसीएल के लंकास्टर अस्पताल के परिसर में घटी है. इस घटना में एक क्वार्टर पूरी तरह ढह गया. हालांकि किसी को चोट नहीं लगी है. जो क्वार्टर ढहा है वह नर्स सुशीला कुमारी का है.
ये भी पढ़ेंः विवाहिता की संदिग्ध मौत, रोते हुए बोली मां बाइक देने का किया था वादा तो क्यों मार डाला
ऐसे हुई घटना
बताया जाता है कि रात लगभग 11:15 बजे धमाका हुआ और सुशीला के क्वार्टर की दीवार में दरार आ गई. जिस वक्त दरार आयी उस वक्त सुशीला के घर में आठ परिवार मौजूद थे. दरार आने के बाद घर के सभी लोग बाहर निकले. इसके बाद घर के अंदर दीवार गिरने लगी. भू-धंसान और क्वार्टर की दीवार लगातार गिरने से अफरा-तफरी मच गई. इस परिसर में रहने वाले केशू तिवारी, बबलू भट्टाचार्य, सुरेश प्रसाद सिंह का परिवार भी घर से निकल गया. काफी देर तक यहां भगदड़ की स्थिति रही.