जमुआ, गिरिडीह: देवरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमडीहा में एक बच्चे के गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. स्कूल में गड्ढा शौचालय निर्माण के लिए खोदा गया था. 6 साल का सुमंत मंगलवार को स्कूल गया था. इसी दौरान वो अचानक गड्ढे में गिर गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
स्कूल प्रबंधन की लापरवाही, शौचालय के गड्ढे में गिरने से पहली क्लास के छात्र की मौत - Community Health Center Deori
गिरिडीह के जमडीहा गांव निवासी गुड्डू वर्मा का 6 साल का बेटा सुमंत कुमार मंगलवार को पढ़ाई करने स्कूल गया था. इसी दौरान वो स्कूल में बने गढ्ढे में गिर गया. सुमंत को विद्यालय के एक पारा शिक्षक ने गड्ढे निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचाया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार जमडीहा गांव निवासी गुड्डू वर्मा का 6 साल का बेटा सुमंत कुमार मंगलवार को पढ़ाई करने स्कूल गया था. इसी दौरान वो स्कूल में बने गढ्ढे में डूब गया. सुमंत को विद्यालय के एक पारा शिक्षक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढे़ं:लोहरदगा के सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
छात्र के पिता गुड्डू वर्मा के मुताबिक उनका बेटा सुमंत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमडीहा में पहली कक्षा में अध्यनरत था. मंगलवार की सुबह उसे नास्ता करवाकर स्कूल भेजा था. स्कूल भेजने के आधा घंटा के बाद पता चला कि शौचालय के लिए बनाए गए गढ्ढे में सुमंत डूब गया है. घटना से आहत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.