झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

डीजे की तेज आवाज से छात्र की मौत! गांव में पसरा मातम - Death of Tiwari Dahi Village

गांव में बज रहे डीजे साउंड से एक छात्र के सीने में तेज दर्द होने लगा. इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए. हालांकि हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे घर ले आए. वहीं, शुक्रवार को दोबारा उसे सीने में दर्द की शिकायत पर परिजन छात्र को उपचार के लिए जमुआ स्थिति एक निजी चिकित्सा केंद्र पर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

गिरिडीह में छात्र की मौत

By

Published : May 17, 2019, 11:43 PM IST

गिरिडीह/जमुआ: डीजे के कर्कश साउंड से तिवारीडीह गांव के देवरी थाना क्षेत्र में सीने में दर्द से पीड़ित होकर एक छात्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तिवारीडीह गांव निवासी मोतीलाल तिवारी के 16 वर्षीय बेटे उज्ज्वल तिवारी मामूली रूप से बीमार था.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बीते बुधवार को गांव में बज रहे डीजे साउंड से उसे सीने में तेज दर्द होने लगा. इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए. हालांकि हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे घर ले आए. वहीं, शुक्रवार को दोबारा उसे सीने में दर्द की शिकायत पर परिजन छात्र को उपचार के लिए जमुआ स्थिति एक निजी चिकित्सा केंद्र पर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इधर, छात्र की मौत के बाद शुक्रवार शाम को उसका शव गांव पहुंचा, तो मातम पसर गया. वहीं, बेटे की मौत से आहत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इस दौरान गांव वालों ने डीजे पर प्रतिबंध की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details