झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

वज्रपात से एक किशोर की मौत, दूसरा झुलसा - गिरिडीह में वज्रपात

गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के धनहरा में शनिवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक झुलस गया. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है.

student died due to thunderclap in giridih, thunderclap in giridih, News of Giridih Dumri police station, गिरिडीह में वज्रपात से एक छात्र की मौत, गिरिडीह में वज्रपात, गिरिडीह डुमरी थाना की खबरें
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 22, 2020, 9:54 PM IST

डुमरी, गिरिडीह: डुमरी थाना क्षेत्र के धनहरा में शनिवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक किशोर कि मौके पर मौत हो गई. जबकि एक शख्स हल्का झुलस गया.

मौके पर मौत

जानकारी के अनुसार, 13 वर्षीय विनोद साव घर से खेलने जाने की बात कह कर निकला था. विनोद उत्क्रमित विद्यालय धनहरा के पास जैसे ही पहुंचा वज्रपात हुई और वो उसकी चपेट में आ गया. जबकि उसका साथी भीम झुलस गया.

ये भी पढ़ें-सीएम ने लिखा केंद्रीय मंत्री गडकरी को पत्र, भारतमाला प्रोजेक्ट में NH-39 को शामिल करने की मांग

पूरे गांव में मातम

गांव के अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी विनोद के परिजनों और ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों की मदद से दोनों को रेफरल अस्पताल डुमरी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया, जबकि भीम का इलाज किया गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम है. फिलहाल सूचना पर पुलिस जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details