गिरिडीह: जिले के गावां प्रखंड अंतर्गत कालापत्थर गांव में वज्रपात से एक 12 वर्षीय छात्र मो. शाकिब की मौत हो गई, वहीं शाकिब का फुफेरा भाई मो. सुल्तान (15 वर्षीय) झुलस गया. बताया जा रहा है कि कालापत्थर निवासी मो. शमशेर आलम का 12 वर्षीय पुत्र मो. शाकिब अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता था और लॉकडाउन के समय वापस अपने घर लौटा था.
गिरिडीह: वज्रपात से छात्र की मौत, एक अन्य घायल - गिरिडीह में वज्रपात
बरसात के शुरु होते ही झारखंड में वज्रपात की घटना में बढ़ोतरी हो जाती है. बुधवार को भी गिरिडीह के गावां में वज्रपात से एक छात्र की मौत हो गयी है.
वज्रपात से छात्र की मौत
बुधवार की दोपहर वह अपने घर से आधा किलोमीटर दूर स्थित कटोत बस्ती में एक पेड़ के नीचे अपने फुफेरे भाई के साथ खेल रहा था. उसी बीच वज्रपात हो गयी. वज्रपात की चपेट में दोनों लड़के आ गए. घटना की सूचना पर परिजन पहुंचे और आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए कोडरमा ले जाया गया, जहां बीच रास्ते में ही मो. शाकिब की मौत हो गई है. वहीं मो. सुल्तान इलाजरत है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.