गिरिडीहःबाइक खड़ी करने की मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. बात मारपीट तक जा पहुंची और फिर पथराव होने लगा. यह घटना रविवार की देर शाम पचंबा थाना क्षेत्र के हटिया रोड में घटी. करीब 15 से 20 मिनट तक दोनों पक्ष के बीच जमकर पथराव हुआ. इससे आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई.
यह भी पढ़ेंःगोलगप्पे खाने के दौरान हुआ विवाद बढ़ा, मारपीट-पथराव से इलाके में तनाव
पथराव होते ही लोग अपनी दुकानों को बंद कर भागने लगे. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में एएसपी हारिश बिन जमां, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी संजय राणा, सार्जेंट मेजर राजेश रंजन के साथ साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान पचंबा पहुंचे. पुलिस के पहुंचने के बाद पथराव करने वाले लोग भाग खड़े हुए.
डीएसपी संजय राणा ने बताया कि मामूली बात को लेकर दो पक्ष में पथराव हुआ है. पुलिस बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है. स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. पथराव करने वाले उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी.