गिरिडीहः जिले के मकतपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पासबुक अपडेट कराने वाले युवक ने खुद को कोरोना सस्पेक्टेड बता दिया. युवक के इतना कहते ही बैंककर्मी से लेकर मौके पर मौजूद ग्राहक सहम गए. पासबुक अपडेट करने के बाद युवक चुपके से बैंक से निकल गया. बाद में इसकी सूचना प्रशासन को भी दी गयी. वहीं, पूरे बैंक परिसर को सेनेटाइज किया गया.
गिरिडीह में SBI में आए युवक ने खुद को बताया कोरोना सस्पेक्टेड, मचा हड़कंप - गिरिडीह में कोरोना सस्पेक्टेड मरीज का अफवाह
गिरिडीह में कोरोना सस्पेक्टेड मरीज के बैंक जाने की अफवाह से हड़कंप मच गया. बाद में बैंक को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया.
सेनेटाइज करते कर्मी
क्या है मामला
इस संबंध में शाखा के मुख्य प्रबंधक नवनीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर को एक युवक कैश काउंटर संख्या 3 पर आया. युवक ने बैंककर्मी को कहा कि वह कोरोना सस्पेक्टेड है और अभी सदर अस्पताल में स्वाब का सैंपल देकर आया है. इसके बाद युवक कहने लगा कि उसे जल्दी पैसा दीजिये उसकी तबियत बिगड़ रही है. इतना कहने के बाद उक्त युवक अपने खाते से पैसा निकाल कर चला गया. युवक की बातों को गम्भीरता से लेते हुवे बैंक परिसर का सेनेटाइज करवाया गया.