बगोदर, गिरिडीह: पंचायत चुनाव की डियूटी में बगोदर आए एसएसबी (सशत्र सीमा बल) के जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. जवान का नाम विजय भारती है और वह दुमका जिले के शिकारीपाड़ा में तैनात थे और यूपरी के देवरिया के रहने वाले थे. गोली लगने के बाद उन्हें बगोदर सीएचसी ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डा सुरेश चौधरी ने बताया कि जवान के सिर पर गोली लगी है. मृत अवस्था में उसे यहां लाया गया था. इधर घटना के बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. बगोदर सीएचसी पहुंचे एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि घटना के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है.
एसएसबी के जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या, चुनावी ड्यूटी पर पहुंचे थे गिरिडीह - एसपी अमित रेणू
गिरिडीह में एक एसएसबी जवान विजय भारती ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. विजय भारती दुमका जिले में तैनात थे और यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले थे.
विजय एसएसबी बटालियन 35 एफ कंपनी के जवान थे और चुनाव डियूटी के लिए बस से एसएसबी के अन्य जवानों के साथ गुरुवार को करीब साढ़े तीन बजे बगोदर के हेसला स्थित मेक इंडिया स्कूल में बनाए गए कलस्टर पहुंचे थे. बस में वे सबसे पिछली सीट पर बैठे थे और वहीं उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वह दुमका जिले के शिकारीपाड़ा में कार्यरत थे और यूपी के देवरिया जिले का रहने वाले थे.
कहा जा रहा है कि कुछ जवान बस से उतर चुके थे जबकि कुछ उतर हीं रहे थे, इसी दौरान उन्होंने खुद को गोली मार ली. घटना के बाद तुरंत उन्हें बगोदर सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर एसपी अमित रेणू बगोदर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर घटना की सूचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी बगोदर थाना पहुंचे और मौके पर उपस्थित एसडीपीओ नौशाद आलम से घटना की जानकारी ली.