गिरिडीह: 2020 में क्राइम पर हुआ वार, 2021 में नक्सलवाद खात्मे पर योजना तैयार - अपराध पर गिरिडीह पुलिस की तैयारी
वर्ष 2020 में गिरिडीह पुलिस को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. कई बड़े कांड हुए जिनका उद्भेदन भी हुआ. नक्सलवाद पर भी पुलिस ने चोट की. हालांकि, अभी भी कई ऐसे मामले हैं जिनका निपटारा करना पुलिस के लिए चुनौती भरा है.
डिजाइन इमेज
By
Published : Dec 31, 2020, 2:29 PM IST
गिरिडीह: जिला पुलिस के लिए वर्ष 2020 काफी चुनौतीपूर्ण रहा. अपराधियों ने परेशान किया तो नक्सली भी उपस्थिति दर्ज कराते रहे. इन सबों के बीच कोरोनाकाल में महामारी से लड़ते हुए जिले की पुलिस ने बेहतर काम किया. इतनी मुसीबतों के बीच ज्यादातर गंभीर मामलों का उद्भेदन करने में जिला की पुलिस सफल रही. हालांकि, कुछ मामले में अभी भी पुलिस को अधूरी सफलता मिली है. ऐसे में ईटीवी भारत ने जिले के पुलिस अधीक्षक अमित रेणू से खास बातचीत की. एसपी अमित ने बताया कि किस तरह यह साल बीता और आनेवाले साल में क्या योजना है.
गिरिडीह एसपी से खास बातचीत
नक्सलवाद पर जारी रहा वार
एसपी ने बताया कि जिले में नक्सलवाद एक बड़ी समस्या रही है. नक्सल के बड़े-बड़े लीडर और नए कैडर को लेकर जिला पुलिस व सीआरपीएफ की टीम पूरी तरह सतर्क रही है. इस वर्ष बड़ी-बड़ी उपलब्धि मिली. वर्ष के अंत में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के 10-10 लाख के इनामी नक्सली भी पकड़े गए. नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्यवाई चल रही है. लोगों की सुरक्षा के लिए भी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है, जो निरंतर जारी रहेगा.
एसपी ने बताया कि इस वर्ष जिन अधिकारियों और जवानों ने बेहतर काम किया उन्हें सम्मानित भी किया गया. रिवार्ड्स की अनुशंसा की गई है. वर्ष 2021 में भी गिरिडीह पुलिस की टीम बेहतर कार्य करेगी और लोगों की सुरक्षा प्रति गंभीर रहेगी.
लोगों के साथ खड़ी है पुलिस
उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है सिस्टम के प्रति लोगों के भरोसा को कायम रखना. इसके लिए निरंतर प्रयास किया का रहा है. जिले में अभियान जारी है. वैसे नक्सलवाद के सफाया को लेकर कई तरह की योजनाओं पर काम चल रहा है. युवाओं के बीच में जाकर उनसे बात करना, जो गांव उपेक्षित है उसे फोकस किया गया है. कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत इन क्षेत्रों में पहुंचने का काम किया गया है. एक संदेश है कि जो भटके हुए लोग मुख्य धारा में आना चाहते हैं वे राज्य सरकार की पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं, जो परिवार नक्सल घटनाओं में पीड़ित रहे हैं उनके लिए भी काम किया जा रहा है.
साइबर पर वार, कई गिरफ्तार
एसपी अमित ने बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह के साथ सीमावर्ती जिला में लगातार छापेमारी की जा रही है. हर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई हो रही है. एक के बाद एक गिरफ्तारी हो रही है. लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
वर्ष 2021 की चुनौती
इस वर्ष कुछ ऐसे भी मामले रहे जिसने काफी तूल पकड़ा और इन कांडों के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करना वर्ष 2021 में चुनौती भरा रहेगा. इस वर्ष का सबसे चर्चित मामला राजद नेता कैलाश यादव की हत्या रहा. इस कांड के मुख्य आरोपी में से मोतिलेदा के मुखिया सुखदेव राय और अन्य कई गिरफ्तार हुए. मुखिया का पुत्र राजेश राय ने कोर्ट में सरेंडर किया, लेकिन एक प्रमुख आरोपी मुकेश राय अभी भी फरार हैं. इसी तरह दिसंबर माह में ग्रफिक्स डिजाइनर रंजीत साव की हत्या कर दी गयी. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी जावेद भी फरार है. इसी तरह भाकपा माओवादी के कुख्यात नक्सली एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा, अनल उर्फ पतिराम, विवेक, 25 लाख के अजय महतो के अलावा पिंटू राणा समेत अन्य कुख्यात नक्सलियों को पकड़ना चुनौती भरा रहेगा.
वर्ष 2020 में मिली सफलता
तारीख
मामला
9 जनवरी
पारसनाथ के फूलीबागान से आईईडी बरामद
11 जनवरी
एसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने 80 लाख रूपये की ठगी मामले में नाइजीरियाई मूल के अंतर्राष्ट्रीय ठग को गिरफ्तार किया
12 जनवरी
सरिया से पांच डकैत गिरफ्तार
17 जनवरी
पचंबा थाना इलाके के बनखंजो में हुए रितेश चौधरी की हत्याकांड का खुलासा डीएसपी संतोष मिश्रा की अगुवाई में टीम ने 24 घंटे में हत्यारे को पकड़ा
20 जनवरी
अमन शर्मा हत्याकांड का खुलासा हत्यारोपी गिरफ्तार
3 फरवरी
डुमरी के बनासो से दो केन बम बरामद
8 फरवरी
अपहृत छोटू कुमार बरामद, चाचा समेत तीन गिरफ्तार
15 फरवरी
अहिल्यापुर से धराये 6 साइबर अपराधी
25 फरवरी
बेंगाबाद के फुरसोडीह से 6 साइबर अपराधी धराये
26 फरवरी
डुमरी में नकली शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन
14 मार्च
7 साल की बच्ची से दुष्कर्म का फरार आरोपी धराया
20 अप्रैल
विधायक महेंद्र सिंह हत्या का आरोपी नक्सली नबी मियां गिरफ्तार
23 अप्रैल
नक्सली के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान भेलवाघाटी से बरामद हुआ विस्फोटक
30 अप्रैल
सरिया इलाके से पिकअप वैन की लूट 12 घंटे में वाहन के साथ चार गिरफ्तार
01 जून
भेलवाघाटी से भाकपा माओवादी नक्सली राकेश मरांडी को गिरफ्तार किया
18 जून
तिसरी के पीडीएस डीलर के अपहरण का मास्टरमाइंड विकास यादव गिरफ्तार
20 जून
साइबर डीएसपी संदीप सुमन की अगुवाई में गांडेय में छापा, साइबर अपराध के 11 आरोपी गिरफ्तार
05 जुलाई
10 साइबर अपराधी गिरफ्तार
13 जुलाई
पीरटांड़ थाना इलाके से नक्सल कांड का आरोपी तूफान गिरफ्तार
16 जुलाई
10 साइबर अपराधी गिरफ्तार
20 जुलाई
आदिवासी युवती की हत्या में दो गिरफ्तार
24 जुलाई
भाकपा माओवादी की महिला एरिया कमांडर सुनीता गिरफ्तार
17 अगस्त
अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार
08 सितंबर
एक लाख का इनामी नक्सली मनोज राय गिरफ्तार
13 सितंबर
अवैध संबंध में यूपी के युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, आरोपी धराया
06 अक्टूबर
कैब बुकिंग कर लूट, छह अपराधी गिरफ्तार
13 अक्टूबर
गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा का मोस्ट वांटेड समद अंसारी गिरफ्तार
03 दिसंबर
साइबर अपराध में 04 आरोपी गिरफ्तार
08 दिसंबर
अहिल्यापुर से चार अपराधी गिरफ्तार
12 दिसंबर
बेहतर कार्य करनेवाले 49 पुलिस अधिकारी/कर्मी सम्मानित
14 दिसंबर
जमुई के युवक की हत्या व स्कार्पियो लूट मामले का उद्भेदन दो गिरफ्तार
21 दिसंबर
लूटपाट के पांच अपराधी गिरफ्तार
28 दिसंबर
नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के जोनल कमिटी मेम्बर प्रशान्त मांझी, प्रभा, सुधीर के साथ छह नक्सली गिरफ्तार