गिरिडीह: कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. संक्रमण पर नियंत्रण के लिए मिनी लॉकडाउन भी सरकार ने लागू कर रखा है. बगोदर के सरिया प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए एक ओर जहां प्रशासन मुस्तैद है. वहीं दूसरी ओर संक्रमितों के समुचित इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. संक्रमितों का समुचित इलाज संभव कराने के लिए बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी गंभीर हैं.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जिला प्रशासन सख्त, नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
ऑक्सीजन सिलेंडर और एसी कराया उपलब्ध
विधायक की पहल पर समाजसेवियों ने भी दरियादिली दिखाते हुए बगोदर सीएचसी को तीन जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर और एक एसी सहयोग के रूप उपलब्ध कराया है. बगोदर और सरिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है. ऑक्सीजन के साथ आवश्यक दवाओं की प्रचुरता है. उन्होंने कहा कि बगोदर के साथ बिरनी में भी बेड और ऑक्सीजन की सुविधाएं हैं. विधायक ने बताया कि बिरनी सहित सरिया प्रखंड क्षेत्र में संचालित मान्यता प्राप्त नर्सिंग होम में भी ऑक्सीजन की व्यवस्था है.
समाजसेवियों के प्रति जताया आभार
एसी देने वाले समाजसेवी ने अपना नाम सार्वजनिक नहीं किया है. एसी और तीन जंबो सिलेंडर सहयोग में मिलने पर डॉ. सिंह ने इसके लिए समाजसेवियों के प्रति आभार जताया है. इधर विधायक विनोद कुमार सिंह ने भी इस विपदा की घड़ी में सिलेंडर रूपी सहयोग करने पर समाजसेवियों के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि सिलेंडर की तो बगोदर सीएचसी में पूर्व से ही व्यवस्था है. लेकिन अलग से तीन जंबो सिलेंडर सहयोग करने से कोरोना संक्रमितों के इलाज में और भी सुविधाएं होंगी.
ट्रूनेट मशीन में नहीं आएगी खराबी
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि बगोदर सीएचसी में एसी नहीं है. ऐसे में कोरोना जांच की ट्रूनेट मशीन में लगातार खराबी आ रही थी. अब एसी मिलने से ट्रूनेट मशीन में खराबी नहीं आएगी. मौके पर डॉ. रमापति वर्मा, इंनौस नेता संदीप जायसवाल, पुरन कुमार महतो, समाजिक कार्यकर्ता दुर्गा राणा आदि उपस्थित थे.