झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीहः साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त, ताबड़तोड़ छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप - गिरिडीह में साइबर अपराधियों की गिरफ्तारीॉ

गिरिडीह में एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के फुरसोडीह और चपुवाडीह से साइबर अपराध में शामिल चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

six arrested in action against cyber criminals in giridih, साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त
बेंगाबाद थाना

By

Published : Oct 3, 2020, 2:45 AM IST

गिरिडीहः साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. एसपी के निर्देश पर जिले के साइबर प्रभावित थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में बेंगाबाद थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर गुलाब सिंह और थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में लगातार अभियान को गति दी जा रही है. छापेमारी अभियान के तहत एक बार फिर बेंगाबाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के फुरसोडीह और चपुवाडीह से साइबर अपराध के चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

मोबाइल और बैंक डिटेल खंगालने में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार फुरसोडीह गांव से दो साइबर अपराध के संदिग्ध और चपुवाडीह से दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्धों के पास से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक आदि भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस टीम संदिग्धों के मोबाइल को खंगाल रही है और उनके बैंक डिटेल की जांच पड़ताल भी की जा रही है.

और पढ़ें-ग्रामीण विकास विभाग की सचिव ने सभी डीडीसी के साथ की बैठक, मनरेगा योजना को लेकर हुई समीक्षा

साइबर अपराध के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

बता दें कि पहले भी बेंगाबाद थाना क्षेत्र से लगभग दर्जन भर साइबर अपराध के संदिग्धों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसमें से तीन आरोपियों को बेंगाबाद पुलिस ने मुफस्सिल थाना के सुपुर्द किया है, जबकि अन्य को जेल भेज दिया गया है. वहीं साक्ष्य के अभाव में कुछ संदिग्धों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. इस बारे में थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर साइबर प्रभावित क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है. संदेह पर संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details