झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आवंटित दुकान का एग्रीमेंट न होने पर दुकानदार का धरना, जिप अध्यक्ष के खिलाफ FIR की मांग - गिरिडीह में आवंटित दुकान का एग्रीमेंट नहीं होने को लेकर धरना

बगोदर बस स्टैंड परिसर में आवंटित दुकान का एग्रीमेंट नहीं किए जाने के खिलाफ दुकानदार सह सामाजिक कार्यकर्ता ने शुक्रवार को धरना दिया. उन्होंने दुकान का एग्रीमेंट उनके नाम न करने के लिए जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की. चेतावनी दी कि शनिवार से धरने को बेमियादी धरने में तब्दील कर देंगे.

protest over non-agreement of allotted shop in giridih
धरना

By

Published : Apr 3, 2021, 7:32 AM IST

गिरिडीह: बगोदर बस स्टैंड परिसर में आवंटित दुकान का एग्रीमेंट नहीं किए जाने के खिलाफ दुकानदार सह सामाजिक कार्यकर्ता कुंजलाल साव की ओर से शुक्रवार को बगोदर थाना गेट के पास धरने की शुरुआत की गई. कुंजलाल साव का कहना है उनकी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वे धरने को बेमियादी धरने में तब्दील कर देंगे. थाना गेट में ताला जड़कर गेट के पास ही धरना देंगे. इसकी सूचना भी अधिकारियों को आवेदन के माध्यम से दी गई है. उन्होंने आवंटित दुकान का एग्रीमेंट नहीं करने के लिए जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है.

ये भी पढ़ें-नशे के कारोबारियों पर ED का शिकंजा, 30 लोगों पर मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज

बेमियादी धरने की चेतावनी

कुंजलाल साव ने कहा कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष की ओर से तीन साल पहले ही मेरे नाम से आवंटित दुकान में तालाबंदी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि धरने के दूसरे दिन शनिवार को बगोदर थाना गेट में ताल जड़कर गेट के पास हीं बेमियादी धरना पर बैठ जाएंगे. हालांकि धरने के पहले दिन पुलिस अधिकारियों ने कुंजलाल साव से मुलाकात कर उनकी बातों को सुना.

कुंजलाल साव ने आरोप लगाया कि गिरिडीह जिला परिषद के अध्यक्ष राकेश महतो बस स्टैंड में उनके नाम से आवंटित दुकान का उनके नाम पर एग्रीमेंट न कर उल्टे 9 जुलाई 2017 से दुकान बंद कर रखे भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष का सहयोग कर रहे थे. इस संबंध में जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर के लिए पांच जनवरी 2020 को ऑनलाइन आवेदन बगोदर थाना को दिया गया था लेकिन अबतक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर जिला परिषद अध्यक्ष पर लगाए गए आरोप गलत हैं, तब ऐसे में मेरे खिलाफ प्रशासन को एफआईआर दर्ज करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details