गिरिडीह/डुमरी: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जेएमएम की ओर से गिरिडीह में महागठबंधन उम्मीदवार जगरनाथ महतो के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया. जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने इन सभा को संबोधित किया. उन्होंने जगरनाथ महतो के पक्ष में वोट करने की अपील की.
गरुजी ने जगरनाथ महतो के लिए मांगा वोट, कहा- अपना वोट बर्बाद ना करें - JMM candidate
लोकसभा चुनाव को लेकर जेएमएम सुप्रीमो ने जगरनाथ महतो के समर्थन में जनसभा की. शिबू सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए वोट बर्बाद नहीं करने की अपील की.
![गरुजी ने जगरनाथ महतो के लिए मांगा वोट, कहा- अपना वोट बर्बाद ना करें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3225822-thumbnail-3x2-shibu.jpg)
झारखंड में तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 12 मई को गिरिडीह सीट पर मतदान होना हैं जिसको लेकर डुमरी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां जेएमएम सुप्रिमो शिबू सोरेन ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता और केंद्रीय प्रवक्ता विनोद पांडेय ने भी संबोधित किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए दिशोम गुरु ने कहा कि लोग वोट को बर्बाद न करें. वहीं, शशांक ने कहा कि पुलवामा हमले में जवान शहीद हुए तो सैन्य अधिकारियों पर कार्रवाई क्यूं नहीं की गई. उन्होंने आतंकी हमले में पीएम को दोषी बताया है.