गिरिडीह: डोसा विक्रेता की हत्या के मामले में मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. यह प्राथमिकी मृतक भागीरथ यादव के पुत्र सोनू कुमार यादव के आवेदन पर दर्ज हुई है. प्राथमिकी में 10 लोगों को नामजद किया गया है. नामजदों में से तीन महिला समेत सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी की पुष्टि मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने की है.
गिरिडीह: डोसा विक्रेता की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज, 7 लोग गिरफ्तार - गिरिडीह में हत्या की खबर
जमीन के टुकड़े के लिए गिरिडीह के सिहोडीह में डोसा विक्रेता की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से तीन महिला समेत सात लोग गिरफ्तार है. इन सभी को जेल भेजा जाना है.
क्या है पूरा मामला
मुफस्सिल थाना में दर्ज कांड संख्या 298/20 में सिहोडीह निवासी सोनू ने कहा कि मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे उसी के गोतिया घर आए और उसके घर के बगल की जमीन पर दीवार देने लगे. जब उसके पिता भागीरथ यादव इन सभी से दीवार देने के संदर्भ में पूछने गए तो इन सभी ने मारपीट शुरू कर दी. बचाव में उसके अलावा मां, भाई और बहन भी पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट की गई. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो सभी हमलावर भाग गए. बाद में घायल पिता को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़े-संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, ससुरालवाले फरार
गिरफ्तार नामजद
इधर मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि इस कांड के अनुसंधान का जिम्मा अनि गुप्तेश्वर शर्मा को सौंपा गया है. इस हत्याकांड के नामजदों में से प्रीतम यादव, प्रीतम का पुत्र प्रकाश यादव, प्रदीप यादव व राहुल यादव, प्रीतम की पत्नी जमुनिया देवी के अलावा सविता देवी और जगिया देवी को गिरफ्तार किया गया है. सभी को जेल भेजा जाएगा.