डुमरी, गिरिडीह: नक्सलियों की साजिश को एक बार फिर से पुलिस और सीआरपीएफ ने नाकाम कर दिया है. सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया 15 किलों का केन बम बरामद किया (Security forces recovered 15 kg cane bomb). निमियाघाट थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित पारसनाथ पहाड़ की तराई में बसे बेलाटांड़ गांव के पास शुक्रवार को गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया. इस दौरान उन्हें कामयाबी मिली.
सर्च अभियान के दौरान एक पुलिया के नीचे रखा लगभग 15 किलो का केन बम बरामद किया. बरामद केन बम को मौके पर ही सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता ने निष्क्रिय कर दिया गया. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने मधुपुर-बेलाटांड़ पथ पर पुलिस और सीआरपीएफ टीम को क्षति पहुंचाने के फिराक में आईडी विस्फोटक लगा रखा है. सूचना पर गिरिडीह एसपी अमित रेणू के निर्देश पर एएसपी अभियान गुलशन तिर्की की अगुवाई में गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ ने सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान टीम को बेलाटांड़ के समीप एक पुलिया के नीचे छिपाकर रखा गया आईडी विस्फोटक मिला.