झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में 15 किलो का केन बम बरामद, सुरक्षाबलों ने नाकाम की नक्सलियों की साजिश - Jharkhand news

गिरिडीह में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश नाकाम कर दी है. सुरक्षाबलों ने 15 किलो का केन बम बरामद करते हुए उसे जंगल में ही नष्ट कर दिया (Security forces recovered 15 kg cane bomb). माना जा रहा है कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए बम लगाया था.

Security forces recovered 15 kg cane bomb
Security forces recovered 15 kg cane bomb

By

Published : Sep 9, 2022, 8:13 PM IST

डुमरी, गिरिडीह: नक्सलियों की साजिश को एक बार फिर से पुलिस और सीआरपीएफ ने नाकाम कर दिया है. सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया 15 किलों का केन बम बरामद किया (Security forces recovered 15 kg cane bomb). निमियाघाट थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित पारसनाथ पहाड़ की तराई में बसे बेलाटांड़ गांव के पास शुक्रवार को गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया. इस दौरान उन्हें कामयाबी मिली.

सर्च अभियान के दौरान एक पुलिया के नीचे रखा लगभग 15 किलो का केन बम बरामद किया. बरामद केन बम को मौके पर ही सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता ने निष्क्रिय कर दिया गया. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने मधुपुर-बेलाटांड़ पथ पर पुलिस और सीआरपीएफ टीम को क्षति पहुंचाने के फिराक में आईडी विस्फोटक लगा रखा है. सूचना पर गिरिडीह एसपी अमित रेणू के निर्देश पर एएसपी अभियान गुलशन तिर्की की अगुवाई में गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ ने सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान टीम को बेलाटांड़ के समीप एक पुलिया के नीचे छिपाकर रखा गया आईडी विस्फोटक मिला.

बरामद आईडी विस्फोटक एक डेगचीनुमा बर्तन के अंदर भरा हुआ था. सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता ने विस्फोटक को सुरक्षित निकालकर मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया. समय पर केन बम को बरामद कर पुलिस ने नक्सलियों के विध्वंशक कार्रवाई के मंसूबे पर पानी फेर दिया है.

आशंका जताई जा रही है कि सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने पुल के नीचे केन बम लगाया था. पिछले कई दिनों से सुरक्षा बल माओवादियों के खिलाफ लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को एएसपी अभियान गुलशन तिर्की के नेतृत्व में निमियाघाट थाना इलाके के मधुपुर और मोहनपुर के बेलाताड़ गांव के पुल के नीचे से केनबम बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details