गिरिडीह: सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों को भाजपा की टोपी पहनाकर स्वागत के लिए सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया. इस दौरान बच्चे लगभग 2 घंटे तक सड़क पर खड़े रहे. इसको लेकर विपक्ष रघुवर सरकार पर हमलावर हो गया है. विपक्ष ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास गिरिडीह में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के अलावा जन आशीर्वाद यात्रा करने पहुंचे थे. शुरुआत में सीएम का कार्यक्रम सुबह 10:30 से था. कार्यक्रम की शुरुआत सीएम की यात्रा से होना था. मुख्यमंत्री बोड़ो स्थित हवाई अड्डे से बस पर सवार होकर शहर में रोड शो करने वाले थे. ऐसे में शहर में सीएम के स्वागत की व्यापक तैयारी की गई. पार्टी के कार्यकर्ता सड़क के किनारे खड़े रहे. वहीं, स्कूल की बच्चियों को सड़क किनारे हाथों में फूल लेकर खड़ा करा दिया गया. समय में परिवर्तन हुआ और सीएम तय समय से लगभग दो घंटे देरी से हवाई अड्डा पहुंचे.