गिरिडीह: गांडेय विधानसभा सीट पर जेएमएम के डॉ सरफराज अहमद ने जीत दर्ज की. सरफराज ने भाजपा के प्रो जेपी वर्मा को पराजित किया है. जीत के बाद सरफराज ने भाजपा पर सीधा हमला बोला. कहा कि अधर्मी सरकार को जनता ने आईना दिखाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस तरह जनता के साथ बर्ताव किया जनता ने बदला लिया.
गांडेय की जनता ने सरफराज को बनाया विधायक, कहा-अधर्मी सरकार को जनता ने दिखाया आईना - भाजपा पर बोला हमला
गिरिडीह के गांडेय विधानसभा सीट पर जेएमएम के डॉ. सरफराज अहमद ने जीत दर्ज की. सरफराज ने भाजपा के प्रो जेपी वर्मा को पराजित किया है. जीत के बाद सरफराज ने भाजपा पर सीधा हमला बोला. कहा कि अधर्मी सरकार को जनता ने आईना दिखाया है.
सरफराज अहमद
ये भी पढ़ें-मथुरा प्रसाद महतो तीसरी बार बने विधायक, कहा- घोषणापत्र के वादों को पूरा करना लक्ष्य
जीत के बाद सरफराज अहमद काफ खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सीएम बनेंगे और महागठबंधन राज्य का विकास करेगी. बता दें कि सरफारज अहमद इससे पहले भी 2009 में कांग्रेस के टिकट पर यहां से विधायक रह चुके हैं. चुनाव से कुछ दिन पहले ही सरफराज अहमद जेएमएम में शामिल हुए थे.