झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बच्चा चोर की अफवाह पर जमा हुई भीड़, पुलिस ने खदेड़ा

गिरिडीह में बच्चा चोरी की अफवाह पर पचंबा इलाके में भीड़ जमा हो गई. इसकी सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और भीड़ को खदेड़ा. इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि इसे लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की जरूरत है.

अफवाह के बाद जमा भीड़

By

Published : Sep 19, 2019, 11:52 PM IST

गिरिडीह: बच्चा चोरी की अफवाह थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तो शहरी इलाके में भी इस अफवाह के पीछे लोग भागने लगे हैं. गुरूवार की शाम को कुछ इसी तरह की अफवाह पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ जमा होने के बाद पूरे शहर में यह अफवाह फैल गई कि बच्चा चोरी करते एक व्यक्ति को पकड़ा गया है.

देखें पूरी खबर

इस बीच मामले की सूचना पाकर पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह पहुंचे और भीड़ को खदेड़ा. बताया जाता है कि भंडारीडीह और उससे सटे इलाके में पिछले कुछ दिनों से बच्चा चोर घूमने की अफवाह जोरों पर थी. लोग सुनी-सुनाई बातों पर यकीन कर रहे हैं, गुरूवार की शाम लगभग 7 बजे कुछ इसी तरह की अफवाह उड़ी. अफवाह फैली की एक संदिग्ध व्यक्ति पेड़ पर चढा है. इसके बाद लोगों का जमावड़ा होने लगा. इस दौरान यह बात फैल गयी की एक व्यक्ति मुहल्ले के एक बाउंड्री के अंदर घुसा हुआ है. इसके बाद लोगों ने बाउंड्री को घेर लिया. कुछ लोग बाउंड्री के अंदर गये लेकिन कुछ नहीं मिला.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों पर आर्थिक चोट, झारखंड में नक्सलियों की 2.89 करोड़ की संपत्ति ED ने की जब्त

जागरूकता के लिए होगी बैठक
इधर मामले की सूचना पर डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा भी मौके पर पहुंचे. डीएसपी ने स्थानीय लोगों से बात की. बताया गया कि कुछ दिनों से बच्चा चोर की अफवाह फैली हुई है. लोग अफवाह पर ध्यान दे रहे हैं. गुरूवार को भी इसी अफवाह के कारण लोगों की भीङ जमा हो गयी थी. इस दौरान थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने कहा कि जागरूकता के लिये शुक्रवार को चैताडीह और भंडारीडीह के बीच एक बैठक होगी.

अफवाहों पर नहीं दे ध्यान-डीएसपी
इस दौरान डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चा चोर जैसी बातें सिर्फ अफवाह है. अभी तक जिले में बच्चा चोरी जैसी घटना नहीं घटी है. इस तरह के अफवाह पर लोग ध्यान न दें. इसके साथ ही यह भी कहा कि अफवाह फैलानेवालों की पहचान की जायेगी और सख्त कार्रवाई भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details