झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीमार व्यक्ति की अस्पताल में मौत, प्रशासन पर लगा वाहन को घंटों रोकने का आरोप, हंगामा - गिरिडीह में मरीज की मौत के बाद हंगामा

गिरिडीह में एक बीमार व्यक्ति की सदर अस्पताल में मौत होने के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया. उनका आरोप था कि जिस ऑटो से मरीज को ले जाया जा रहा था, उस वाहन को डेढ़ घंटे तक सिहोडीह के पास पुलिस-प्रशासन ने रोक दिया. इसी देरी के कारण अस्पताल पहुंचते ही मरीज ने दम तोड़ दिया.

Ruckus in Giridih Sadar Hospital, news of Giridih Police, Ruckus after death of patient in Giridih, गिरिडीह सदर अस्पताल में हंगामा, गिरिडीह पुलिस की खबरें, गिरिडीह में मरीज की मौत के बाद हंगामा
हंगामा करते लोग

By

Published : May 11, 2020, 8:27 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: एक बीमार व्यक्ति की सदर अस्पताल में मौत होने के बाद हंगामा हो गया. मृतक के परिजनों ने पुलिस-प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार बताया है.

विरोध में घंटों जाम

आरोप है कि जिस ऑटो से मरीज को ले जाया जा रहा था, उस वाहन को डेढ़ घंटे तक सिहोडीह के पास पुलिस-प्रशासन ने रोक दिया. इसी देरी के कारण अस्पताल पहुंचते ही मरीज ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद लोगों ने गिरिडीह-देवघर पथ को जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों से लोहा लेते झारखंड का लाल मुन्ना शहीद, मंगलवार को पहुंचेगा पार्थिव शरीर

लोगों को शांत कराया गया

वहीं, सूचना पर बेंगाबाद थाना प्रभारी पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details