झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JEE Advanced 2021: गिरिडीह के रोहन ने ऑनलाइन पढ़ाई कर हासिल किया 370वां रैंक, स्कूल में भी बांटी गई मिठाई - रोहना को मिला 370वां रैंक

गिरिडीह के एक छात्र ने JEE एडवांस परीक्षा में 370वां रैंक हासिल किया है. रोहन दास की इस सफलता से परिजनों के साथ-साथ जिले के लोग काफी उत्साहित हैं. रोहन और उनके परिजनों से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की.

ETV Bharat
रोहन के घर में खुशियां

By

Published : Oct 19, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 7:43 PM IST

गिरिडीह: कहा जाता है कि कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है. इसे चरितार्थ कर दिखाया है गिरिडीह के रोहन दास ने. रोहन ने JEE एडवांस की परीक्षा में सफलता हासिल की है. रोहन ने देशभर में 370वां रैंक हासिल किया है. शहर के सिहोडीह के रहनेवाले रोहन की इस सफलता से लोग काफी खुश हैं. रोहन और उनके परिजनों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन से भी ईटीवी भारत की टीम ने बात की.

इसे भी पढे़ं: JEE Advanced 2021: रांची के परीक्षार्थियों का बेहतर प्रदर्शन, राहुल कुमार बने झारखंड टॉपर


रोहन के पिता दिनेश कुमार दास राजस्व कर्मचारी हैं. रोहन के इस सफलता से उनकी मां राखी देवी और भाई रौनक दास काफी खुश हैं. जबकि उनके मुहल्ले के लोगों में भी उत्साह है. रोहन के पिता को यह उम्मीद है कि उनका बेटा आगे चलकर और भी बेहतर करेगा. वहीं रोहन के भाई ने कहा कि जिस तरह से रोहन मेहनत करता था, उसे देखकर साफ लगता था कि वह बेहतर करेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट
स्कूल में बांटी गई मिठाई


रोहन की इस सफलता पर उनके स्कूल सुभाष पब्लिक स्कूल में मिठाई बांटी गई. स्कूल के निदेशक संजय सिंह ने इस सफलता के लिए रोहन को बधाई दी. उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत के कारण ही यह सफलता मिल सकी है.

इसे भी पढ़ें: JEE Advanced 2021: जयपुर के मृदुल ने हासिल की AIR-1

कड़ी मेहनत के बाद विद्यार्थियों को मिलती है सफलता

जेईई एडवांस 2021 को क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को तीन विषयों में से प्रत्येक में न्यूनतम 10 फीसदी स्कोर करना होता है. भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) और गणित (Maths) के साथ-साथ तीनों में कुल 35% होने चाहिए. यह criteria है, जिसके आधार पर छात्रों को क्वालीफाई किया जाता है. इसके बाद क्वालीफाई करने वाले छात्रों की मेरिट लिस्ट (Merit List) जारी की जाती है.

Last Updated : Oct 19, 2021, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details